Electric Scooter: यदि आप भी टू व्हीलर खरीदना चाहते है, तो हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है.अगर आप स्कूल या कॉलेज जाते है. और आप अपना कन्वेंस खरीदना चाहते है. तो यह खबर जरूर पड़े. आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर ला सकते है.यह Evolet Pony, oben rorr की कीमत में उपलब्ध है.
जानिए फीचर्स और कीमत
यह इलेक्ट्रिक वाहन ICAT सर्टिफाइड बताया जा रहा है. साथ ही यह वॉटरप्रूफ BLDC है.यह 250V, की पावर देता है. कंपनी का कहना है कि, यह सिंगल चार्ज में 90-120कीमी की रेंज देता है.इसमें दो वेरिएंट उपलब्ध है.एक लीड एचडी से लैस है और दूसरा लिथियम आयन बैटरी से लेस किया गया है.फुल चार्जिंग में आठ से 9 घंटे तक का समय लगता है.परंतु लिथियम बैटरी में 3 से 4 घंटे तक का समय लगता है. इसकी कीमत की बात की जाए तो, यह ₹34,542 है. परंतु क्लासिक वेरिएंट की कीमत ₹49,592 है.
Oben Rorr की बात की जाएं तो, यह 200किलोमीटर तक की रेंज देती है.यह 3 सेकंड में 40 किलोमीटर तक की स्पीड से चलती है.यह प्रति घंटे में 100 किमी तक की टॉप स्पीड देती है.यह 2 घंटे में चार्ज हो जाती है. दिल्ली में इसकी कीमत ₹1,02,999 है. और मुंबई में इसकी कीमत ₹99,999 है.