हो जाएं अलर्ट! मैं CJI हूं 500 रुपये भेज सकते हैं, सामने आया चंद्रचूड़ के नाम पर ठगी का मामला, जानिए

Chandrachud fraud scam

Chandrachud fraud scam. इन दिनों देश और दुनिया तरक्की कर रही है। इस ऑनलाइन के जमाने में घर बैठे ही कई काम हो जाते हैं। तो वहीं दूसरी ओर लोगों को कई प्रकार से सहूलियत मिल गई है। हालांकि भोले वाले लोगों को फ्रॉड का शिकार बनाया जा रहा है। भारत में तो ऑनलाइन फ्रॉड के मामले साल दर साल तो बढ़ते ही जा रहे हैं।

फ्रॉड करने वाले आम आदमी को अपने जाल में तो फंसा ही रहे है। जिससे यहां पर ताजा भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के नाम पर ठगी का है। हम सब के लिए हैरानी की बात ये है यहां पर स्कैम करने वाले लोग मुख्य न्यायाधीश (CJI) के नाम से अब फ्रॉड करने में जुटे है।

CJI के नाम पर हो रहा फ्रॉड

दरअसल फ्रॉड करने वाले लोग इतने सक्रिय हो गए हैं। कि अब बड़े-बड़े पदों पर बैठे लोगों तक के नाम का सहारे ले रहे हैं। यहां तक की भारत के मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ के नाम पर फ्रॉड कर रहे हैं। हाल में यह मामला सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। जिसे बड़े-बड़े मीडिया आउटलेट में कवर किया है।

आपको बता दें कि ताजा मामला भारत के मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ की एक फोटो लगाकर पैसे ऐठने की कोशिश की गई है। सामने आए और वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है।

मैसेज से की 500 रुपये की मांग

भारत के मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ की तस्वीर लगाकर फ्रॉड का मामला सामने आया है, जिससे यहाां पर एक व्यक्ति से पैसे लेने की की कोशिश की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है, कि खुद को CJI चंद्रचूड़ बताने वाला स्कैमर ने एक व्यक्ति को व्हाट्सऐप पर मैसेज किया जिसमें लिखा उसे केवल 500 रुपये चाहिए। आगे लिखा की यह पैसे कोर्ट पहुंचकर पैसे वापस कर देगा।

Debayan Roy on X: “Supreme Court of India on instructions of CJI DY Chandrachud registers a cyber crime complaint in the case where a scammer impersonated CJI Chandrachud, and asked for ₹500 for a cab #SupremeCourt https://t.co/ZsG89bM4bj” / X

 

ये तरीके बचाएं ऑनलाइन ठगी से

अगर आप भी ऑनलाइन तरीके से बचना चाहते हैं तो आप इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना हुआ होगा। जिससे कभी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। क्योंकि अक्सर व्हाट्सएप या फिर मैसेज के द्वारा अनजान लिंक आते रहते हैं। यह लिंक पर क्लिक करने से आपका फोन में वायरस या मालवेयर इंस्टॉल हो सकता है।

कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को बैंक खाते और जरूरी जानकारी शेयर ना करें। जिसमें बैंक खाता, ओटीपी पासवर्ड, जैसी व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करें। अगर आपको बैंकिंग से संबंधित जानकारी चाहिए तो सिर्फ ऑनलाइन माध्यम के द्वारा वेरीफाइड बैंक के नंबरों पर ही कॉल करें और जानकारी हासिल करें। लॉटरी, टिकट जीतने के मैसेज या फोन कॉल आते हैं। तो इग्नोर करें। यह फ्रॉड करने के लिए आपको किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *