भारत – पाक युद्ध में भारतीय वायु सेना के रनवे बनेंगे हाइवे!
भारतीय वायु सेना अभी से उन राजमार्गो को पहचान करने में लग गयी है जिनको युद्ध जैसी आपात स्थिति में रनवे के काम लिया जा सके।
लड़ाकू विमानों को आपात स्थिति में राष्ट्रिय राजमार्गो पर उतरा जा सके और वही से युद्धक सामग्री ले जा सके। इसके लिए वायुसेना ने भारतीय राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण को सड़के अपग्रेड या नई सड़क निर्माण करने सम्बंधित चर्चा के करने को कहा है।
इन सब के पीछे वायु सेना का मकसद है की राजमार्ग के पास नई सड़क बनाने से उसे आपात स्थिति में लड़ाकू विमान उतरने के साथ और उड़ान भर सके।
यमुना एक्सप्रेस हाइवे पर मिराज 2000 को ऐसी साल जुलाई माह में सफलता पूर्वक लैंड करवाया गया। माना जा रहा है की ऐसी सड़कों का विकास पाकिस्तान से सटे राज्य राजस्थान , पंजाब, गुजरात में किया जायेगा। पंजाब और राजस्थान में ऐसे 8 राजमार्गो की पहचान की गई और ऐसी सड़के भी चिन्हित की गई जिन्हे रनवे के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।