दुबई के कुश्ती मैच में भारतीय महिला ने पाकिस्तानी पहलवान को चटाई धूल! जानिए वायरल वीडियो की हकीकत

Indian woman defeated Pakistani wrestler in Dubai

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चाहे ट्विटर जो अब एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक हो या फिर युटुब पर लाखों की संख्या में हर रोज वीडियो अपलोड होते हैं। जो कभी-कभी दिलचस्प होने के साथ-साथ वायरल हो जाते हैं। तो वही यहां पर विडियों के साथ में गलत जानकारी को जोड़कर भी शेयर किया जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया एक्सपर्ट एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसके साथ में ऐसी जानकारी शेयर की जा रही है। जो आप को जरुर जाननी चाहिए।

इस वीडियो में इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि दुबई के एक कुश्ती टूर्नामेंट के दौरान आरएसएस प्रशिक्षित महिला भारतीय महिला पहलवान ने पाकिस्तान महिला को हरा दिया। लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही निकाल कर आ रही है। अगर आपने भी इस वायरल वीडियो को देखा है तो आप को जरूर जानना चाहिए। इस वीडियो हकीकत के बारे में….

पूरी तरह से गलत है ये दावा

दरअसल माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर जो आप एक्स हो गया है पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखकर दावा किया गया है। कि दुबई के एक कुश्ती टूर्नामेंट के दौरान आरएसएस प्रशिक्षित भारत महिला पहलवान ने पाकिस्तान की महिला पहलवान को हरा दिया। आपको बता दें कि यह कुश्ती का मैच ना तो दुबई में खेला गया ना ही इस मैच में शामिल महिला पहलवान पाकिस्तान से है। इस वीडियो की सच्चाई कुछ हो रही है।

साल 2016 का है ये विडियो

यह दावा पूरी तरह से गलत है। आपको बता दें कि इंटरनेट पर इ, कीवर्ड और वीडियो को कुछ फुटेज खंगाली गई। तो सर्च करने पर यह जानकारी सामने आई। हकीकत में वायरल हो रहा वीडियो 2016 का है। यहां पर दोनों महिला पहलवान भारतीय है। बता दें कि यह कुश्ती का मैच साल 2016 कॉन्टिनेंटल रैसलिंग एंटरटेनमेंट ने एक आयोजित एक टूर्नामेंट आयोजित कराया था।

जाने कौन है वायरल वीडियो में महिला पहलवान

आप को बता दें कि कविता ने बीबी बुल बुल का ओपन चैलेंज किया स्वीकार के नाम से टाइटल के साथ सीडब्लूई के यूट्यूब चैनल पर आपलोड किया गया है, जिसकी डेट यहां पर 13 जून 2016 है। तो वही बीबी बुल बुल भारत की पहली महिला प्रोफेशनल रेसलर हैं।

भारतीय महिला पहलवान ने यहां पर खेला मैच

कविता  हरियाणा की पूर्व पुलिस अधिकारी हैं और पॉवर लिफ्टिंग व एमएमए चैंपियन रही हैं। इन दोनों महिला पहलवानों के बीच यह मैच सीडब्लूई के तहत पंजाब के जालंधर में खेला गया था। वीडियो में दिख रहा है कि बुल बुल मैच देखने जुटी भीड़ जुटी है।

आप को बता दें कि कुशती के मैच अक्सर रोमांचकारी होते है, जिससे यहां पर लोगों की भारी भीड़ जुट जाती है। हालांकि यह विडियों के साथ में गलत जानकारी शेयर की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *