Old And Rare Coins Sell: कुछ साल पहले तक मार्केट में 10 पैसे लेकर 1रूपए तक के सिक्को का चलन काफी था जो अब बंद हो चुका है। इसके बाद से अब इन दुर्लभ सिक्कों का दिखना भी बंद है लेकिन इसकी डिमांड ऑनलाइन मार्केट में ज्यादा है। यदि आपकी तिजौरी में अब भी कुछ पुराने नोट या सिक्के है तो इन्हें बेचकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है। यदि आप भी काफी कम समय में ज्यादा कमाई करना चाहते है तो जल्द से खोल लें अपनी तिजौरी और जमकर करें कमाई। जाने इन दुर्लभ सिक्कों और नोटो को बेचने का तरीका..
आज के समय ऑनलाइन प्लेटफार्म में पुराने सिक्के और नोटों की नीलामी काफी तेजी से चल रही है। इस नीलामी में पुराने सिक्के और नोटों की खरीदी बिक्री काफी की जाती है। जिससे ये पुराने सिक्के लाखों-करोड़ों की कीमत में बेचे जा रहे हैं। यदि आपके पास भी ऐसा सिक्के और नोट हो तो आप एक झटके में बन सकते हैं लखपति ।
Old And Rare Coins Sell
आप सोच रहे होंगे कि ऐसे कैसे संभव है। दरअसल मार्केट में ऐसी कई वेबसाइट है जहां पुराने नोट और सिक्के को एंटीक माना जाता है और इस एंटीक चीजों की खरीदी बिक्री काफी जमा करने का शौक़ रखते हैं। ऐसे लोग इन सिक्कों को बेचकर मुंह मांगी कीमत पा सकते हैं।
आज हम आपको ऐसे ही 2 Rupees Coin के सिक्के के बारे में बताने जा रहे हैं। हालांकि मार्केट में इन सिक्कों का चलन पूरी तरह से बंद हो चुका है। लेकिनयदि आपके पास इस तरह के सिक्के है और इन्हें बेचना चाह रहे हैं तो बेचने से पहले जाने लें कुछ जरूरी बातें, जो आपके इस 2 रुपये के सिक्कें में होनी चाहिए। RBI द्वारा बताई गई शर्तों के मुताबिक 2 Rupees Coin को बेचने से पहले जान लें कि आपके पास ऱखा सिक्का साल 1994 के समय का होना चाहिए, याफिर सिक्का सन 2000 का होना चाहिएं। इस सिक्के के पीछे भारत का नक्शा और उस नक्शे में राष्ट्रीय झंडा भी होना चाहिए। 2 Rupees Coin के ही एक में सिक्के की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
इस तरह बेचे सिक्के
इन सिक्कों को बेचने के लिए आप सबसे पहले OLX और ebay की वेबसाइट पर जाए और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
इसके बाद 2 Rupees Coin सिक्के की साफ फोटो लेकर इसे साइट पर अपलोड कर दें।
इसके बाद मांगी रकम को भरें जो आप जिस कीमत में सेल करना चाहते हैं।
अब पूरी डिटेल्स भरे जाने के बाद जो 2 Rupees Coin सिक्का खरीदना चाहेगा वो आपसे संपर्क कर लेगा।
इसके बाद आप 2 Rupees Coin बेचकर मोटी कमाई कर सकते है।