नई दिल्ली। आज हम आपको इस लेख में बैंक से जुड़ी जानकारी से रूबरू कराएंगे.यदि आप नया अकाउंट खुलवाते है और पुराना अकाउंट बंद करवाते है. तो आपको कुछ चीजों की जानकारी होनी चाहिए.पुराने अकाउंट को बंद करने से पहले ऑटो पेमेंट को भी बंद कराएं. अकाउंट से कई बार पेमेंट काट ली जाती है. लोन या EMI की पेमेंट काटी जाती है. इसीलिए पुरानी ऑटो पेमेंट को बंद कराए.
सबसे पहले बैंक स्टेटमेंट का बैकअप अपने पास रखें. ताकि टैक्स के दौरान आपको पिछले पेमेंट में कोई परेशानी ना हो. पहले आप नया खाता खोले उसके बाद ही पुराना खाता बंद करवाए. जिससे आपकी ट्रांजैक्शन में रुकावट ना आए. नए खाते से जुड़े पासबुक और डेबिट कार्ड आने के बाद ही पुराना खाता बंद करवाए.
जरूरी दस्तावेजों पर नए खाते का नंबर जरुर चढ़वाए.जैसे ITR या गैस एजेंसी के डॉक्यूमेंट में नया खाता नंबर चढ़वाए. ताकि बैंक से जुड़े कार्यों में रुकावट ना आए.