Target for terrorist attacks in Delhi could be attacked vigilant security agencies :आतंकियों के निशाने पर दिल्ली,हो सकता है हमला सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी!

delhi tarrist

आतंकियों के निशाने पर दिल्ली,हो सकता है हमला सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी!
 
आतंकियों के  भारत में हमले के लिए राष्ट्रिय राजधानी क्षेत्र में लश्कर ए तैयबा के कुछ हमलावर की मौजूदगी बताई गई।
दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज के बाद पाकिस्तानी आतंकी लश्कर ए तैयबा के हमलो की आशंका को देखते सुरक्षा चक चौबंद कर दी गई।
POK  से लश्कर ए तैयबा के दो आतंकी के घुसने की ख़ुफ़िया जानकारी के बाद दिल्ली की विशेष शाखा ने हमले की साजिश का खुलासा किया।

विशेष शाखा ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराकर रिपोर्ट सक्षम  अदालत को सौंप दी।
अधिकारी ने बताया की ख़ुफ़िया जानकारी में लश्कर ए तैयबा के 2 आतंकी दुजाना व उकाशा दिल्ली में अपना नाम बदलकर नुमान  जैदी और खुर्शीद से छिपे है। और हमले की योजना दिल्ली और देश के अन्य बड़ी जगहों पर बना रहे है।
दिल्ली में छिपे आतंकी लश्कर के कमांडरों के संपर्क में है और भीड़ भाड़ वाले इलाके या हाई प्रोफाइल को निशाना बना सकते है।
“सूत्र के हवाले से कहा गया , की वे दिल्ली या अन्य जगहों पर  ग्रेनेड या फियादीन हमले की फ़िराक में है और योजना बना रहे है  वहीँ दिल्ली पुलिस भी सतर्कता के साथ अपने वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा विशेष शाखा और खबरियों के जरिये तथा तकनिकी निगरानी से लश्कर ए तैयबा के आतंकियों की तलाश शुरू करने को कहा है।

Gramin360.com पर आपको सभी तरह की हिंदी न्यूज़ मिलेगी। यहां आपको हिंदी मीडिया ग्रुप से लेटेस्ट अपडेट दिया जाएगा। देश विदेश का राजनीतिक घटनाक्रम और रोचक ख़बरों से अपडेट रखा जाएगा। हमारा मकसद आपको अपनी रुचि के अनुसार ख़बरें प्रोवाइड कराना है। आपके पसंद की खबर को ही आपके मोबाइल तक पहुंचाने की हम कोशिश करेंगे। ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, ट्रेंडिंग टॉपिक, वीडियो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की ख़बरें सबसे पहले दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version