भारतीय बाजार में सभी एक से बढ़कर एक नए इलेक्ट्रिक मॉडल को पेश कर रहे है.TATA कंपनी सभी से परिचित है. टाटा कंपनी द्वारा TATA Tiago EV को 28 सितम्बर को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा. इसमें एडवांस फीचर देखने को मिलेंगे. इसमें क्रूज कंट्रोल और वन पेडल ड्राइव उपलब्ध है.
इसमे 26kWh लीथिम आयन बैटरी पर उपलब्ध है.Tigor EV में भी इसको देखा जा सकता है. साथ ही इसे DC चार्जर की मदद से 1 घंटे के अंदर 80% चार्ज किया जा सकता है. और इसकी कीमत की बात की जाए तो यह ₹10 लाख से भी कम है.
टाटा tiago को कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा. यह Z connect टेक्नोलॉजी के साथ होंगी. यह स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगी. TATA Tiago को प्रीमियम लेदर के साथ बाजार में पेश किए जाएंगे.
साथ ही इसका 1 पेंडल ड्राइव फीचर स्ट्रांग रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सुविधा के साथ आएगा. यानी कि अब एक पैर से आप आसानी गाड़ी ड्राइव कर सकते है. रेसिंग पेंडल से पैर हटते ही यह ब्रेक करने लगेगी.यह 74 bhp की पावर के साथ 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. सिंगल चार्जिंग पर 310 किलोमीटर तक की रेंज देगी.
आने वाले 5 सालों में TATA कंपनी द्वारा 10 इलेक्ट्रिक मॉडल को पेश किया जाएगा. वर्ल्ड ई वी डे के अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर शलेश चंद्र द्वारा कहा गया है.यह अवसर महत्वपूर्ण है. बाकी की जानकारी आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर मिल जाएगी.