Terrorist Attack in Pathankot : पठानकोट वायुसेना बेस पर आतंकियों का हमला, मारे गए 5 आतंकी !

pathan kot

पठानकोट वायुसेना बेस  पर आतंकियों का हमला, मारे  गए 4 आतंकी
पंजाब के पठानकोट  में वायुसेना बेस पर आतंकियों ने हमला हुआ। 
5 आतंकियों के मारे  जाने की खबर है और सेना – आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है वायुसेना स्टेशन के अंदर आतंकी बताये जा रहे है और इन पर 2 हेलीकॉप्टर से निगरानी राखी जा रही है।  7 जवानो के शहीद होने की भी बताई जा रही है।
सेना की वर्दी पहनकर आये आतंकी सुबह 3:10 AM  वायुसेना स्टेशन के अंदर घुसे
आतंकी फायरिंग करते हुए ही घुसे थे जो फियादीन हमले की ही फ़िराक में थे
पूरा इलाका सील किया जा चूका है जिनमे 5 आतंकी मारे  गए और 3 जवान शहीद हो गए है
सर्च ऑपरेशन और एनकाउंटर अभी जारी है

सेना ने एक सहायक कमांडेंट के अपहरण के बाद किया था अलर्ट
पठानकोट में पाक सीमा पर पंजाब आर्म्ड पुलिस के सहायक कमांडेंट सलविंदर सिंह उनके दोस्त और बावर्ची का अपहरण कर लिया।
4 अपहरणकर्ता सेना की वर्दी में थे दीनानगर हमले जैसी स्थिति न हो इसके लिए पंजाब पुलिस ने रॉ और आईबी से इनपुट भी लिए थे

इंटेलिजेंस की रिपोर्ट आने के बाद ताजपुर कथलौर सहित आस पास के इलाकों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल मंगवाकर छानबीन शुरू की गई।
पंजाब के दीनानगर में पांच माह पहले भी आतंकी हमला हुआ था।

Gramin360.com पर आपको सभी तरह की हिंदी न्यूज़ मिलेगी। यहां आपको हिंदी मीडिया ग्रुप से लेटेस्ट अपडेट दिया जाएगा। देश विदेश का राजनीतिक घटनाक्रम और रोचक ख़बरों से अपडेट रखा जाएगा। हमारा मकसद आपको अपनी रुचि के अनुसार ख़बरें प्रोवाइड कराना है। आपके पसंद की खबर को ही आपके मोबाइल तक पहुंचाने की हम कोशिश करेंगे। ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, ट्रेंडिंग टॉपिक, वीडियो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की ख़बरें सबसे पहले दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version