ये है अनोखा शहर जहां पर ₹10 के सिक्का का नहीं चलन! वजह ऐसी की रह जाएगें हैरान

10 Coins

10 Coins. देश में इन दिनों आरबीआई के द्वारा ऐसे कई और नोट सिक्के संचालित हो रहे हैं। जो लोगों के लेनदेन में आसानी बना देते हैं। तो वही ₹10 का सिक्का एक ऐसा सिक्का है जो जेब में ज्यादा चिल्लर नहीं होने देता है। हालांकि राजस्थान के इस शहर में बड़ी अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई है। जो इसलिए यहां ₹10 का नोट चलन से बाहर हो गया है लेकिन लोगों को पता जब चलता है।

जब शहर में कोई बाहर से नया आता है। तो चीजों की खरीद फरोख्त जब पैसे चुकाने की बारी आती है तो यहां पर ₹10 का सिक्का पकड़ता है तो लोग भौचक्के रह जाते हैं। दरअसल यहां पर बात हो रही है। राजस्थान शहर के भीलवाड़ा शहर की।

यहां ₹10 के सिक्के पर आघोषित पाबंदी!

सामने आई मीडिया रिपोर्ट में जानकारी के अनुसार ₹10 के सिक्के पर आघोषित पाबंदी है। अगर आप  शहर में कहीं चले जाए जैसे व्यापारी, ऑटो, ठेले वाले को सिक्के देते हैं। वह इस ₹10 का सिक्का पूरी तरह से लेने से मना कर देता है। हालांकि इन लोगों के द्वारा ₹10 का सिक्का लेने में कोई बड़ी वजह नहीं बताता है। यही बताते हैं कि जब कोई हमसे नहीं लेता है, तो हम इस सिक्कों को क्यों लें।

आरबीआई और प्रशासन तो पता नहीं ये अफवाह

हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस ₹10 सिक्के की कीमत शहर के बाजार और बैंकों में नहीं है। लेकिन यह अफवाह के तौर पर सिक्का मान्य नहीं है। जिससे अभी आरबीआई और प्रशासन ने अभी तक अफवाह के बारे में कोई बात नहीं की गई है। यह ₹10 के सिक्के को चलन से बाहर होने की अपवाह किसने फैलाई यह कानों कान किसी को खबर नहीं है, जिसे सिर्फ अफवाह के तौर पर मान लिया गया है।

बैंक अधिकारी ने कही बड़ी बात

दरअसल  भीलवाड़ा शहर में चल रहा है ₹10 किस की आघोषित पाबंदी की अफवाह को लेकर बैंक अधिकारी हेमेंद्र कौशिक ने बड़ी बात कही है। जिससे हर कर के नागरिक को जरूर जानना चाहिए। बैंक अधिकारी हेमेंद्र कौशिक ने कहा कि, रिजर्व बैंक ने कभी भी 10 रुपए के सिक्के बंद नहीं किए।

जिससे उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई  इसे लेने से इंकार करता है और उसकी शिकायत होती है तो यह राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान माना जाएगा, जिससे यहां पर पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।

हो सकता है मुकदमा दर्ज

खबरों में आई जानकारी के मुताबिक इस शहर में करीब पांच साल से 10 रुपए के सिक्कों का लेनदेन बंद चल रहा है, जिससे सबको चौंकाने वाली बात है कि इस दौरान प्रशासन के पास एक भी शिकायत नहीं पहुंची। तो वही  लीड बैंक मैनेजर अशोक कुमार पांडे ने कहा कि अगर कोई 10 रुपए के सिक्कों मना करता है, तो उस पर भारतीय मुद्रा का अपमान का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version