लोगों के घर परिवारों में किसी न किसी वजह से कलह और लड़ाई झगड़े तो होते रहते हैं। जिससे लोग तंग आकर क्या ना क्या कुछ कर डालते हैं। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट में एक ऐसा मामला सामने आया है। जो पत्नी के प्रताड़ना से तंग आकर एक शख्स बेंगलुरु शहर से दूर शहर में चला गया।
पत्नी के प्रताड़ना से तंग हो गया व्यक्ति
अक्सर पुरुषों के द्वारा महिला उत्पीड़न की खबरें आपने सुनी होगी। पत्नी के द्वारा पति प्रताड़ना को लेकर खबरें अब आम हो गई है। हाल ही में एक दिलचस्प मामला बेंगलुरु से सामने आया है। जिससे पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर यह व्यक्ति बेंगलुरु से नोएडा चला आया। सामने आए मीडिया रिपोर्ट में जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति बेंगलुरु से गायब हो गया और काफी खोजबीन के बाद पुलिस को यह व्यक्ति नोएडा के मॉल से मिला।
4 अगस्त को गायब हुआ ये व्यक्ति
पत्नी से प्रताड़ना से तंग आकर यह व्यक्ति बुरी तरह से घबराया हुआ है। इस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि भले ही मुझे जेल में डाल दो लेकिन घर वापस नहीं जाऊंगा। हालांकि पुलिस ने काफी समझाने के बाद में इस व्यक्ति को बेंगलुरु घर भेज दिया। सामने आई जानकारी के मुताबिक यह शख्स बेंगलुरु से 4 अगस्त को गायब हुआ था और नार्थ बेंगलुरु को रहने वाला यह व्यक्ति फिल्म देखने के बाद माल से बाहर आते समय देखा गया।
तो वही यहां पर बीवी से तंग आकर बेंगलुरु के शख्स ने आप बीती बताई है, जिससे यहां पर शख्स ने कहा पत्नी हम पर काफी रोकटोक करती रहती है, जिससे में परेशान हो गया हूं। जिससे शख्स ने तंग आ कर यह बड़ा कदम उठाया घर से कई किलोमीटर दूर नोयडा जाकर मिला है।
बेंगलुरु के शख्स ने ने बताई पूरी बात
बेंगलुरु के शख्स ने अपने बारे में बातते हुए कहा कि मैं उसका दूसरा पति हूं। मैं 3 साल पहले उससे मिला था। उसका तलाख हो चुका था। जिससे पहले से ही 12 साल की एक बेटी थी। मैं बैचलर था और शादी करने के लिए तैयार हो गया। हम दोनों की एक आठ महीने की बेटी भी है।
इस शख्स ने आगे ने बताया कि वह मुझे आजादी नहीं मिलती है, जिससे यदि मेरी प्लेट से रोटी का एक टुकड़ा गिर जाए या एक चावल भी बाहर गिर जाए तो मेरे ऊपर चिल्लाने लगती है। पत्नी चाहती कि मैं उसके हिसाब से ही कपड़े पहनूं। यहां पर इस शख्स ने बताया कि बाहर अकेले चाय पीने भी नहीं जा सकता।