जब यहां पर सड़क पर होने लगी नोटों की बारिश, गाड़ी छोड़ लोग लगे बटोरने!

rain of notes

Hyderabad youtuber viral video. सोशल मीडिया एक अटेंशन का माध्यम है। यहां पर कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर अलग-अलग प्रकार के वीडियो बनाते रहते हैं। जिससे व्यूज, लाइक्स सब्सक्राइब पाने के लिए ना जाने क्या ना कुछ करते रहता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा हैरत अंगेज वीडियो सामने आया है।

सड़क पर अचाकन बरसने लगे नोट

जहां वीडियो में अचानक नोटों की बारिश नजर आ रही है। जिसे देख सड़क पर मौजूद लोग इन नोटों को बटोरते हुए देखे जा सकते हैं। आखिर इसके पीछे सच्चाई क्या है। आपको बताते हैं। ऐसे नोट को दिखाने का विडियों लोग बनाते रहते है, जिससे यहां पर बड़ा अजीब का मामले सामने आया है।

यहां पर होने लगी दिनदहाड़े नोटों की बारिश

मीडिया रिपोर्ट में सामने आई जानकारी के मुताबिक में हैदराबाद के कुकटपल्ली इलाके में इस गैर जिम्मेदाराना घटना ने सबका ध्यान खींचा है। क्योंकि ट्रैफिक चल रहे कुछ यूट्यूबरों ने सोशल मीडिया पर अपनी पहुंच बनाने के लिए दिनदहाड़े सड़कों पर नोटों की बारिश कर दी। इस घटना के बाद सड़क पर अपरा तफरी मचर मच गई क्योंकि लोग यहां पर नोट बीनने लगे और ट्रैफिक जाम हो गया।

यातायात हो गया पूरी तरह से बाधित

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं। कुछ यूट्यूबरों सड़क के बीच रुककर नोटों का एक गड्डी हवा में उछल रहे हैं। यह देख सड़क पर चलने वाले लोग अपने वाहनों से उतरकर नोट बटोरने के लिए भागने लगे। जिससे यहां पर यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया और ट्रैफिक की अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई।

लोगों को हुई बड़ी परेशानी

हालांकि ऐसी हरकतों के वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां तक की तेज स्पीड में आ रही गाड़ियां एक दूसरे को टक्कर भी हो सकती थी। जो दुर्घटना का बड़ा कारण बन सकती थी।

Sudhakar Udumula on X: “YouTuber’ & Instagrammer’s Reckless Stunt of Throwing Money in Traffic Sparks Outrage in Hyderabad Cyberabad police will you please take action? A viral video showing a YouTuber and Instagrammer tossing money into the air amidst moving traffic in Hyderabad’s Kukatpally area has https://t.co/YlohO3U3qp” / X

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कर दी खिचाई

यूट्यूब पर इस वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर कई यूजर्स ने कड़ी आलोचना कर खिचाई की है। जिससे यहां अब कोई ऐसी हरतक ना करें तो इन यूट्यूबरों पर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यूजर्स ने ऐसे गैर जिम्मेदाराना हरकत बताया है। क्योंकि यहां पर लोगों की सुरक्षा ने देखेते हुए यह हरकत की है।

लोगों ने की कार्रवाई की मांग

ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर जाम लगने की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि खबरों में आई जानकारी के अनुसार अभी तक हैदराबाद पुलिस की ओर से इस मामले में यूट्यूबों पर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version