मुख्यमंत्री के लिए अशुभ नोएडा, प्रधानमंत्री भी ज्योतिष से पूछकर जायेंगे!
आज एक्सप्रेस वे का करेंगे शिलान्यास, राष्ट्रिय राजमार्ग संख्या 24 की बदलेगी सूरत। दिल्ली से मेरठ जाने के लिए फ़िलहाल ढाई घंटे लगते है
जो एक्सप्रेस वे बनने के बाद मेरठ की दुरी सिर्फ 45 मिनट की हो जाएगी। डासना से मेरठ के लिए नया रास्ता बनेगा।
इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ज्योतिषी से मुहूर्त पूछकर जायेंगे। राजनेताओ के लिए अशुभ कहा जाता है
आज तक जो मुख्यमंत्री नोएडा गया है उसे अगले चुनावो में हार मिली है। अखिलेश ने मुख्यमंत्री की और से अपने मंत्री कैलाश चौरसिया को नियुक्त किया है। यह कार्य जल्दी ही पूरा किया जायेगा। पुरे कार्य के लिए प्रोजेक्ट राशि 2 हजार 809 करोड़ रूपए होगी
14 लेन का होगा हाइवे जिसमे दोनों तरफ 6 लेन का एक्सप्रेसवे होगा तथा 4-4 लेन का राष्ट्रिय राजमार्ग , दोनों तरफ साइकल ट्रैक भी होगा।