भारतीय मुद्रा में नोटों पर छपेगी विवेकानंद और अम्बेडकर की तस्वीर।
प्रधानमंत्री को अकादमिक नीति विशेषज्ञ नरेंद्र जाधव द्वारा दिया गया सुझाव का समर्थन मिल जाता है तो भारत के नोटों पर स्वामी विवेकानंद और डॉ. अम्बेडकर की भी फोटो छपेगी। नरेंद जाधव पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की नेशनल एडवाइजरी काउंसिल में भी रह चुके है।
नरेंद्र जाधव अभी अम्बेडकर की 125 वीं जयंती समारोह पर गठित समिति में गैर सरकारी सदस्य है प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली इस समिति में 6 सदस्य है। एक अंग्रेजी अख़बार में छपी खबर के मुताबिक नरेंद्र जाधव ने प्रधानमंत्री को दिए सुझाव की पुष्टि की।
सरकार ने अम्बेडकर पर सिक्का तो जारी कर दिया है सुझाव माना गया तो नोटों पर भी फोटो छपेगी।
नरेंद्र जाधव रिज़र्व बैंक में अर्थशास्त्री रह चुके है 2008 में मुख्य अर्थशास्त्री के पद से वीआरएस ले चुके है, उनका मानना है की जब यूके और अमेरिका जैसे देशों में महान व्यक्तियों के फोटो छाप सकते है तो अम्बेडकर भी महान अर्थशास्त्री थे और रिज़र्व बैंक की स्थापना में उनका योगदान भी था।
विवेकानंद एक समाज सुधारक के साथ ही उनकी विरासत भी राजनितिक रूप से सक्रीय रही।