नए साल में कुछ अहम बदलाव जिनसे आप होंगे प्रभावित!
नया साल शुरू होने के साथ ही साल में नियमों में संशोधन होंगे जिनसे कुछ आसानी होगी तो कहीं आमजन की परेशानी भी बढ़ेगी।
जहाँ पैन कार्ड को अनिवार्य किया गया वहीँ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की सेवाएं भी महँगी कर दी गई है PF में भी कुछ नए नियम हो गए।
पैन की अनिवार्यता : 10 लाख या उससे ज्यादा रूपए की संपत्ति खरीदी पर।
डाकघर और एनबीएफसी में 5 लाख या इससे ज्यादा की राशि जमा करने पर।
50 हजार की विदेश में खर्च, विदेशी मुद्रा खरीदने पर और 50 हजार से अधिक के जीवन बीमा लेने पर।
जन धन को छोड़ कोई भी खता खुलवाने पर पैन अनिवार्य।
2 लाख रूपए की नकदी या खरीदारी पर। कैश कार्ड से 50 हजार की खरीदारी पर।
सरकार के द्वारा दी जाने वाली रसोई गैस में छूट नहीं दी जाएगी जिनकी सालाना आय 10 लाख रूपए है।
फायदे : राजधानी दिल्ली में रात में दिन दिन की तुलना में डेढ़ रूपए प्रतिकिलो सस्ती सीएनजी गैस मिलेगी।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिन में वाहनो की भीड़ भाड़ को कम करने के लिहाज किया है।
महंगाई : एसबीआई में सेवा शुल्क,सहित सभी चार्जेज बढ़ेंगे। चालू, बचत कहते को बंद करने की फीस बढ़ेगी और लोन प्रोसेसिंग भी ज्यादा देनी होगी।
सुविधा : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों के यूएएन संख्या जरुरी, पीएफ का दवा यूनिवर्सल अकॉउंट नम्बर अनिवार्य।
रेलवे के तोहफे : ‘साथ’ का सफर – बुजुर्ग दम्पतियों के एक साथ सफर करने की सुविधा ले सकेंगे। सीनियर सिटीजन कोटे 2 से बढ़ाकर 4 गुना कर दिया वहीँ दोनों को अलग – अलग बर्थ की समस्या से भी निजात मिलेगी।
सरकारी नौकरी : अब छोटी नौकरियों में इस साल से साक्षात्कार नहीं होगा। इस दायरे में ग्रुप सी और डी नौकरियां होगी जो सिर्फ लिखित परीक्षा पर आधारित होगी।
रूपए के नोट की वापसी : एक रूपए के नोट की वापसी होगी, यह नोट ही सिर्फ ऐसा है जिसे रिज़र्व बैंक नहीं भारत सरकार छापती है।