राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है।
कनिष्ट अनुदेशक हेतु सीधी भर्ती परीक्षा – 2016
प्राविधिक शिक्षा प्रशिक्षण में निम्न पदों को भरा जाना है।
सभी प्रकार के आवेदन ऑनलाइन लिए जायेंगे। शुल्क का भुगतान ई मित्र के जरिये किया जाये।
जिसमे अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के साथ आवेदन भरने सहित ई मित्र कियोस्क पर 30 रुपये अतिरिक्त शुल्क अदा करना होगा।
परीक्षा शुल्क :
सामान्य वर्ग और क्रिमीलेयर ओबीसी वर्ग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपये
राजस्थान के नॉन क्रिमीलेयर अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 450 रूपए
समस्त विशेष योग्यजन सहित अनुसूचित जाती और जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 350 रूपए
शैक्षणिक योग्यता : 10 +2 स्कीम के साथ सम्बंधित में डिप्लोमा
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22 अक्टूबर
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्राम सहायक : 49 सामान्य – 22 एसटी – 7 एससी- 8 ओबीसी -नॉन क्रिमीलेयर -10 एसबीसी – नॉन क्रिमीलेयर- 2
इलेक्ट्रीशियन : कुल पद – 91 सामान्य -43 एसटी – 16, एससी- 16 ओबीसी -नॉन क्रिमीलेयर- 12 एसबीसी – नॉन क्रिमीलेयर- 4
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक : कुल पद- 35 सामान्य -16 एसटी – 6 6 एससी – 6 ओबीसी -नॉन क्रिमीलेयर- 1
फिटर : कुल पद- 59, सामान्य – 29 एसटी – 14, एससी- 13ओबीसी -नॉन क्रिमीलेयर- 1, एसबीसी – नॉन क्रिमीलेयर- 2
डीजल इंजन मेकेनिक : कुल पद -31 सामान्य – 17 एसटी – 7 एससी- 6 ओबीसी -नॉन क्रिमीलेयर- 0,एसबीसी – नॉन क्रिमीलेयर-1
रेफ्रिजरेटर मेकेनिक, वातानुकूलित : कुल पद- 17, सामान्य – 11 एसटी – 2 2, एससी- 2, ओबीसी -नॉन क्रिमीलेयर- 0
वेल्डर : कुल पद- 49 , सामान्य – 19 एसटी- 10, एससी- 11, ओबीसी -नॉन क्रिमीलेयर- 7, एसबीसी – नॉन क्रिमीलेयर- 2
वायरमैन : कुल पद- 32, सामान्य – 13, एसटी- 9 एससी – 6 3, ओबीसी -नॉन क्रिमीलेयर- 1
वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस : कुल पद- 39 सामान्य -5, एसटी- 13, एससी- 12, ओबीसी -नॉन क्रिमीलेयर- 8, एसबीसी – नॉन क्रिमीलेयर- 1
यहाँ करें आवेदन : https://goo.gl/V6eQku