भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में होने वाली क्रिकेट सीरीज अब दोनों देशों में न होकर श्रीलंका में होने की सम्भावना बन रही है
पीसीबी और बीसीसीआई की रिपोर्टों के मुताबिक सीरीज आयोजित होनी है आधिकारिक रूप से अभी किसी भी पुष्टि नहीं हो पाई है।
लेकिन भारत – पाक समझोते को देखते हुए यह सीरीज खेली जाना तय है।
बीसीसीआई यह चाहता है की यह सीरीज भारत में खेली जाये और वहीँ पाकिस्तान का कहना है युएई में खेली जाये।
लेकिन दोनों देशो की श्रीलंका में खेलने पर रे बन सकती है।
वही एक पेंच यह भी अटक रहा है की दोनों देशो के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने क्रिकेट सीरीज ब्रॉडकास्ट करने के राइट चैनलों को दिए है जिनके बदले उन्हें बड़ी रकम का मिलना है। 2015 से 2023 तक देशो के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच एक समझोता हुआ जिसमे उन्हें छ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज खेलनी है
आईसीसी में पाक का समर्थन पाने के लिए एक समझोता हुआ जिसमे पाक के साथ निश्चित संख्या में क्रिकेट सीरीज खेलनी होगी।
बीसीसीआई पर पाक के साथ क्रिकेट सीरीज खेल कर संजोते का सम्मान करने का अंतर्राष्ट्रीय दबाव बना हुआ है।