सचिन ने संसद में कम हाजिरी के बाद भी PM मोदी को पछाड़ा!

sachin

 सचिन ने संसद में कम हाजिरी के बाद भी PM मोदी को पछाड़ा!

नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर तीन साल पहले राज्यसभा से सांसद बने लेकिन संसद में उनकी उनकी हाजिरी बहुत कम रही।
उपस्थिति कम होने बावजूद सचिन ने विकास करवाने के मामले में प्रधानमंत्री मोदी  को भी पीछे छोड़ दिया! सचिन ने अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य के लिए मंजूर राशि का 98 फीसदी खर्च किया है और वहीँ नरेंद्र मोदी ने 51.15 फीसदी खर्च किया और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 66.98 फीसदी ही खर्च किया।  सदन के 12 सेशन के कुल 235 दिनों में से सचिन केवल 13 दिन ही पहुंचे। सचिन तेंदुलकर ने विंटर सेशन में कुल 7 सवाल पोस्ट किये जिनका सरकार ने जवाब तो दिया लेकिन उस वक्त सचिन मौजूद नहीं थे।  सचिन तेंदुलकर ने जम्मू कश्मीर और तमिलनाडु में बाढ़ पीडितो और वहां स्कूल, ब्रिज बंनाने में भी खर्च किया और अन्य योजनाओ में भी फंड दिया।
सचिन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पर बनी स्टैंडिंग कमेटी में नवंबर में चुने गए जिसके चैयरपर्सन  अनुराग ठाकुर है
यूपीए से संसद चुने गए सचिन ने जब लीव एप्लीकेशन दी तब उन्ही के साथियों ने सदन में ना आने का विरोध भी किया। सचिन ने अलग – अलग मुद्दो पर केंद्रीय मंत्रियो को पत्र भी लिखकर बात की है ।

Gramin360.com पर आपको सभी तरह की हिंदी न्यूज़ मिलेगी। यहां आपको हिंदी मीडिया ग्रुप से लेटेस्ट अपडेट दिया जाएगा। देश विदेश का राजनीतिक घटनाक्रम और रोचक ख़बरों से अपडेट रखा जाएगा। हमारा मकसद आपको अपनी रुचि के अनुसार ख़बरें प्रोवाइड कराना है। आपके पसंद की खबर को ही आपके मोबाइल तक पहुंचाने की हम कोशिश करेंगे। ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, ट्रेंडिंग टॉपिक, वीडियो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की ख़बरें सबसे पहले दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version