अब बिना नेटपैक के ऑफलाइन भी रास्ता दिखायेगा गूगल का एंड्रॉएड एप।
गूगल मैप ने अपने नए वर्जन से बड़े प्रतिष्ठानो और संस्थाओ के समय के साथ ही उनके नम्बर तक ढूंढने में मदद करेगा।
कंपनी के अनुसार यह योजना उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी जो अपने प्लान के बहरी क्षेत्र में जाते है। इसके साथ ही यह वहां भी कामगार साबित होगी जहाँ इंटरनेट बहुत महंगा है।
बताया जा रहा है यह सुविधा सस्ते फ़ोन वाले उपभोक्ताओं के लिए फायदे वाली नहीं रहने वाली।
बेन वुड के अनुसार कम स्टोरेज क्षमता के कारण स्पेस की कमी खलेगी।
इसके लिए इंटरनेट उपयोग वाले देश की क्षमता के अनुसार स्पेस लिया जाता है
बड़े इलाको के लिए 200 से 380 mb स्पेस की जरुरत होगी।
एप के इस नए फीचर में एप इंस्टॉल के समय अपना एरिया भी डाउनलोड करना पड़ेगा।
यह फीचर एक बार इनस्टॉल करने पर यह सभी सुचना को एक साथ एकत्रित कर लेता है जिसके बाद आप ऑफलाइन भी देख सकते है
यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में काम करेगा।
खास बात यह है की इंटरनेट ओन रहने पर यह 15 दिन में एक बार खुद अपडेट हो जायेगा।
यह होटल रेस्त्रां और अपलोडेड फोटो को नहीं दिखायेगा और सैटेलाइट व्यू में ऐसे नहीं देख सकते।
सार्वजनिक और पेडल रस्ते का ड्राइविंग डायरेक्शन में पता नहीं चलता।
पहले के मुकाबले यह अच्छा और काफी सुधार है।