Hyundai Venue S+ Car. कार खरीदना हम सबके लिए एक बड़ा सपना होता है। जिसके लिए सालों सालों तक अपनी जमा पूंजी को इकट्ठा करते है। तब जाकर शोरूम पर एक अच्छी कार खरीदने का अवसर मिलता है। अगर आप भी इन दिनों जबरदस्त गाड़ी खरीदने के प्लान में है। जो हाल ही में लॉन्च की गई हो बेहतरीन फीचर मिलते हो हिल स्टेशन पर जाने के लिए दमदार इंजन मिलता हो तो आपको इस खबर में ऐसी गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं।
जो भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा कार को सेल करने वाली कंपनी मारुती है, जिसके बाद नंबर 2 पर हुंडई आती है। कंपनी ने Hyundai Venue S+ को लॉन्च कर दिया है, Hyundai Venue S+ एडवांस फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। हुंडई ने वेन्यू का नया वेरिएंट S Plus में इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ ही वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay भी दिया गया है। जो पहले के मुकाबले में काफी जबरदस्त लगा रही है।
ऐसे कई लोग हैं, तो नई-नई कारों को खरीदने का प्लान करते है, जिससे इन गाड़ियों की की डिटेल्स सर्च करते रहता है। हम यहां पर Hyundai Venue S+ के बारे में जानकरी दे रहे है।
Hyundai Venue S Plus में कंपनी ने दिए कमाल के फीचर्स
कंपनी ने ग्राहकों की मांग को देखते हुए Hyundai Venue S Plus को उतारा है, जिसमें सनरूफ, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सिस्टम, 8-इंच टचस्क्रीन, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो-हेडलाइट्स, रियर AC वेंट खासियतों जोड़ी गई है।
कंपनी ने सुरक्षा के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) से लेकर आने वाले कारों के फीचर्स लगाए है।
Hyundai Venue S Plus में इंजन की जानकारी
कंपनी ने इसके नए मॉडल में तो इंजन पहले वाला ही रखा है, जो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83 PS की पावर और 113.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार के इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्सन मिल रहा है।
Hyundai Venue S Plus कीमत
अगर इस धमाकेदार कार को खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं, तो यहां पर कीमत के बारे में जान लें। हुंडई वेन्यू की एक्स-शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये से लेकर 13.48 लाख रुपये तक है। अगर इस कार के आधुनिक लुक डिजाइन और फीचर्स वाली मॉडल को खरीदने का प्लान कर रहे हैं,तो सनरूफ वाली S(O) प्लस वेरिएंट की कीमत S प्लस के मुकाबले 64,000 रुपये अधिक खर्च करने होगें।
Hyundai Venue S Plus का इन गाड़ियों से है महामुकाबला
तो आप सोच रहे होगें कि मार्केट में इसके टक्कर में कौन कार है, तो आप को बता दें कि Hyundai Venue S Plus मुकाबला किआ सोनेट, मारुति ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV 3XO, निसान मैग्नाइट से है।