Mahindra XUV 200. देश के कार मार्केट में मौजूदा समय में हैचबैक, सेडान छोड़िए अब एसयूवी काफी पॉप्युलर हो रही है। इसके पीछे की वजह है, कि एसयूवी में अन्य सेगमेंट के गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा फीचर्स और लंबी दूरी यात्रा करने के लिए अच्छी रहती है। तो वही एसयूवी के मामले में अगर कोई बेस्ट कंपनी है तो महिंद्रा ऐंड महिंद्रा है।
एसयूवी सेगमेंट राजा है Mahindra
कंपनी के पोर्टफोलियो में ऐसी ऐसी एसयूवी शामिल है। जो मारुति तो क्या हुंडई और टाटा मोटर्स को टक्कर देती है। कंपनी भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट में राजा मानी जाती है। जिससे अगर आप भी एसयूवी खरीदने के प्लान में है। तो आपके यहां पर Mahindra XUV 200 के बारे में जानकारी दे रहे हैं। कम बजट कीमत में आने वाली आधुनिक कार है। कंपनी फिलहाल इस पर काम कर रही है।
धूम मचाने आ रही Mahindra XUV 200
आने वाली XUV 200 के बारे में काफी समय से खुलासे हो रहे है, जिसमें एक नया फ्रंट डिज़ाइन होगा जो इसे और भी स्टाइलिश और आधुनिक देखने में लगेगा। एसयूवी के डिज़ाइन में नए एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप और एक नया क्रोम ग्रिल होगा इस कार के नया क्रोम ग्रिल XUV 200 को एक और अधिक प्रीमियम लुर बनाया जा रहा है।
Mahindra XUV 200 में फीचर्स की है लंबी लिस्ट
आने वाली इस नई XUV 200 में एक अपडेटेड बाहरी डिजाइन तो होगा ही बल्कि यहां पर अंदर इंटीरियर आधुनिक होगा। तो फीचर्स की लंबी लिस्ट मिलने वाली है। जिससे 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। कंपनी इस कार के सुरक्षा फीचर्स बढ़ाने वाली है, क्योंकि भारतीत कार ग्राहक इस समय जागरुक हो रहे है।
Mahindra XUV 200 का इंजन बड़ी गाड़ियों को करता है फेल
Mahindra XUV 200 के लिए चाहिए मात्र इतना सा बजट
कंपनी कम बजट यानि कि सस्ती एसयूवी बना रही है, जिससे हर कोई अपने लिए कार को खरीदने का प्लान कर पाए तो Mahindra XUV 200 Micro SUV की कीमत 5.50 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।
हालांकि अभी तक खबरों में कंपनी के द्धारा ऐसी कार के लॉन्चिंग को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे ग्राहक इंतजार सकते हैं।