2024 TATA Safari Avatar. चाहे राजनेता हो या फिर बड़ा बिजनेसमैन उनके गैराज में एक गाड़ी खड़ी होना कॉमन सी बात है। जो टोयोटा फॉर्च्यूनर है। लेकिन अब ऐसा नहीं है भारतीय कंपनियों को द्धारा ऐसी-ऐसी बिग साइज की एसयूवी लांच कर दी गई है। जिन्हें कंपनियां अपडेट कर और भी आकर्षक बनाते रहती है।
देशी ऑटो मेकर कंपनी टाटा मोटर्स धमाल कर रही है। कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में तो आगे बड़ी रही है। बल्कि पेट्रोल और डीजल एसयूवी को भी अपडेट कर नया बना रही है।
अपडेट हो गईं टाटा हैरियर और टाटा सफारी
इस कड़ी में कंपनी ने अपडेटेड टाटा हैरियर और टाटा सफारी को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह दोनों ही बिग साइज की एसयूवी नए अवतार में लुक और इंटीरियर के मामले में काफी अच्छी हो गई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी ने इन एसयूवी के लिए बुकिंग भी लेना शुरू कर दिया है।
2024 TATA Safari में हो गया ये अपडेट
कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने बड़े साइज की गा़ड़ सफारी में फ्रंट ग्रिल और बोनट के बीच आकर्षक दिखने वाले कनेक्टेड एलईडी डीआरएल लगाए हैं। जो लंबे आकार स्टैक्ड स्प्लिट हेडलाइट्स को नई फैली हुई फ्रंट ग्रिल के नीचे दिख रही है, तो वही डिज़ाइन किए गए फ्रंट बम्पर के ऊपर रखा गया है। नए मॉ़डल के सफारी को सिल्वर रंग दिया है।
जहां तक सफारी के स केबिन इंटीरियर में अपडेट की बात हैं, तो यहां पर कंपनी टाटा कर्व कॉन्सेप्ट को फॉलो किया है, जिससे इसके इलेमेंट साथ एक महत्वपूर्ण बदलाव देखा गया है। पहले के स्टीयरिंग व्हील की जगह एक आकर्षक नया ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इल्यूमिनेटेड लोगो बनाया है।
2024 TATA Safari के फीचर्स बना देगें दिवाना
तो वही ग्राहकों के लिए कंपनी ने टाटा सफारी में जबरदस्त फीचर्स अपडेट किए हैं। जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम 12.3-इंच , एक पूरी तरह से कस्टमाइजेबल के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वॉयस-असिस्टेड, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, आईआरए 2.0 के साथ 50 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स, 250 से अधिक वॉयस कमांड, ब्रेकडाउन कॉल असिस्ट, एलेक्सा कार टू होम कनेक्टिविटी वाले फीचर्स मिल रहे है।
तो वही सुरक्षा के मामले में सात एयरबैग, ऑटो होल्ड वाला इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी प्रोग्राम से लेकर ढेर फीचर्स शामिल किए गए है।
2024 TATA Safari का इंजन
तो वही एसयूवी के इंजन में सफारी को 2-लीटर डीजल मिल रहा है जो 168 बीएचपी और 350 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ऑप्सन मिल रहा है।
2024 TATA Safari के लिए चाहिए इतना बजट
2024 TATA Safari के दाम यहां पर 16.19 लाख रुपये से शुरू होती हैं और वेरिएंट के लिए 25.49 लाख रुपये तक जाती हैं। ग्राहक इस एसयूवी को डार्क एडिशन वेरिएंट में खरीद सकते हैं।