इस कंपनी ने लॉन्च किए 100km रेंज वाले धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत ₹56000 से शुरू

Jaleo New Electric Vehicle

ZelioNew Electric Vehicle. देश में दो पहिया वाहन की मांग समय के साथ-साथ बढ़ती जा जा रही है। इसके पीछे की वजह लोग कहीं आने जाने का वाहन स्कूटर या बाइक ही चुनते हैं। अब मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। बढ़ती डिमांड और सप्लाई को देखते हुए कंपनी  अपने पोर्टफोलियो में जबरदस्त तरीके से इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करने में जुट गई है।

इस कड़ी में देश की टॉप इलेक्ट्रिक टू व्हीलर जेलियो ई-बाइक्स (Zelio e-bikes)  ने तो कमाल कर दिया है। कंपनी ने एक से बढ़कर एकEVA, Eva Eco और Eva ZX+ इलेक्ट्रिक स्कूटर नई सीरीज मार्केट में लॉन्च कर दी है। यहां पर ग्राहकों के लिए अहम बात यह है, कि कंपनी के द्वारा इन ईवी को लांच किया गया है। जिसकी शुरुआती कीमत 56000 रुपए (एक्स-शोरूम) से 90,000 रुपए तक जाती है है।

कंपनी का इन ग्राहकों फोकस

इन ग्राहकों पर फोकस कंपनी चाहते हैं कि आम आदमी जैसे स्टूडेंट, प्रोफेशनल और कंपनियों में काम करने वाले श्रमिक जो शहरी क्षेत्र में इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल कर पाए। ऐसी खास सीरीज के तहत कई मॉडल के इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए है। ध्यान देने वाली बात है, कि कंपनी के यह भी एक लो स्पीड वाले इलेक्ट्रिक बने। जिन्हें सहज तरीके से शहर में चलाया जा सकता है।

जेलियो कंपनी ने लॉन्च किए ये नए इलेक्ट्रिक व्हीकल

फीचर्स के मामले में जहां तक बात है। अलार्म रिवर्स, केयर पार्किंग स्विच, यूएसबी चार्जर, हैंडल पर डिजिटल डिस्प्ले, ऑटो रिपेयर स्विच जैसे लेटेस्ट खासियत मिलती है अब आपको बताते हैं स्कूटर के पांच बैटरी वेरिएंट के बारे में जिनकी कीमत अलग-अलग है

60V/32AH लीड एसिड वाले मॉडल की कीमत ₹56,051 है, जिसे एक बार में चार्ज करने पर 55-60 किलो मीटर तक रेंज मिलती है, यह इवी 7-8 घंटा चार्जिंग समय लेता है।

तो वही 72V/32AH लीड एसिड मॉडल की कीमत ₹58,551 है, जिसे फुल चार्ज करने पर 55-60 किमी तक दौड़ाया जा सकता है। यह ईवी 7-9 घंटा में चार्जिंग समय लगाता है।

इसके 60V/38AH लीड एसिड बैटी मॉडल के बारे में अगर हम बात करें तो इसकी कीमत ₹61,851 है। जिसे 8-9 घंटा में चार्ज किया जा सकता है। इससे 70-75 किमी की रेंज मिलती है।

कंपनी के एक और ईवी के 72V/38AH लीड एसिड मॉडल की कीमत ₹65,551 है, जिससे सबसे ज्यादा रेंज 100 किमी तक मिलती है।

यहां पर कंपनी के 60V/30AH ली-आयन वाले मॉडल की कीमत  ₹79,051 है, जिससे 80 किमी तक की रेंज मिलती है। जिससे ग्राहक 0-4 घंटा में फुल चार्ज कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *