कंफर्म! इस दिन लॉन्च होगा 6500mAh बैटरी और नई तकनीक डिस्प्ले वाला Vivo Y300 Pro 5G, देखें स्पेक्स

vivo y300 pro 5g

ViVO Y300 5G. कुछ दिन बाद ही सही विवो के इस बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन जल्दी मार्केट में लांच होने जा रहा है। जिसे लेकर काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। कंपनी के इस स्मार्टफोन का नाम ViVO Y300 5G है। जिसे सबसे पहले घरेलू मार्केट यानी कि चायनीज मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। सामने आई जानकारी के मुताबिक इस डिवाइस को 5 सितंबर को लांच किया जाएगा।

इसके साथ ही उत्साहित ग्राहकों के लिए डिवाइस के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी सामने आ गई है। फोन में सबसे नई तकनीक वाली डिस्प्ले, 6500mAh की बड़ी बैटरी और 80वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे बड़े फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं ViVO Y300 5G के इन फीचर्स के बारे में……

ViVO Y300 5G का लुक और डिजाइन

दरअसल के सामने आई तस्वीरों में साफ पता चलता है, कि नया स्मार्टफोन एक पतले प्रोफाइल के रूप में आ रहा है। इसके बैक पैनल में बड़ा सर्कुलर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें गोल साइज में एलईडी फ्लैश का डिजाइन बन गया है। कैमरा मॉडल के बाहरी सीमा पर एक खास गोल्ड रिंग डिजाइन दिया गया है।

फोन को एक कर्व इस स्क्रीन मिल सकती है। जिसके राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। ग्राहक यहां पर टाइटेनियम, गोल्ड इनलेड जेड, मटन फैट वाइट जैसे कलर ऑप्सन में इसे खरीद पाएगें।

वीवो वाई300 प्रो डिस्प्ले

आने वाले फोन वीवो वाई300 प्रो 5जी कंपनी नई तकनीक वाला डिस्प्ले लगा रही है। जिससे यह 6.77 इंच की माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड OLED स्क्रीन दी जाएगी। यहां पर डिस्प्ले के खासियत खत्म नहीं होती है। फोन में अल्ट्रा-ब्राइट 5000निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट तो मिलेगा ही बल्कि इसे नेशनल ऑप्थैल्मोलॉजी इंजीनियरिंग सेंटर और SGS आंखों की सुरक्षा के लिए प्रमाणित फोन आ रहा है।

यहां पर आंखों के सुरक्षा के लिए ब्लू लाइट फिल्ट्रिंग और एंटी-स्ट्रोब जैसे फीचर्स शामिल किए गए है। इसके साथ ही फोनड्रॉप रेजिस्टेंस, डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ वाली SGS रेटिंग वाला होगा।

Vivo Y300 Pro 5G में कैमरा सेटअप

अभी लीक रिपोर्ट में Vivo Y300 Pro 5G में मिलने वाले रियर कैमरा में 50 मेगापिक्सल होगा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा, हालांकि कैमरा सेटअप यहां पर समान्य तौर पर दे रही है।

Vivo Y300 Pro 5G में प्रोसेसर रैम और मेमोरी

जहां तक फोन के प्रोसेसर रैम और मेमोरी की बात है, तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट, लगभग 12 जीबी रैम हो सकता है। फोन एंड्रॉइड 14 OS पर संचालित होगा।  फोन में 6,500mAh की ब्लू ओशन बैटरी जो  80W वायर्ड चार्जिंग तथा वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट में आएगा।

Vivo Y300 Pro 5G की भारत में लॉन्चिंग

चाइनीज फोन मेकर कंपनी अपने घरेलू मार्केट चीन में डिवाइस को लॉन्च करने के बाद भारतीय बाजार में या फिर इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च करती हैं। जिससे अभी फोन के भारत में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अभी ग्राहकों को फोन का इंतजार करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *