एप्पल और सैमसंग के टक्कर में आ गया Poco Pad, 12.1 इंच स्क्रीन और 10000mAh तक जंबो बैटरी, जानिए कीमत

Poco Pad Launched 2024

Poco Pad Launched 2024.देश के इलेक्ट्रॉनिक बाजार में चीनी कंपनियों में क्रांति कर दी है। जहां एप्पल और सैमसंग कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक आइटम ज्यादा सेल होते थे और महंगे भी होते थे। लेकिन मार्केट में ग्राहकों के रुझान को देखते हुए ओप्पो, वीवो, रियलमी जैसी कंपनियों ने ऐसे-ऐसे डिवाइसेज लॉन्च किए है। जो कम कीमत में ग्राहकों की ज़रूरतें पूरा करते हैं।

इस कड़ी में पोको कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना नया एंड्रॉयड टैबलेट लांच कर दिया है। पोको कंपनी का देश में पहले एक ऐसा एंड्रॉयड टैबलेट है।  जो Redmi Pad Pro  का रिब्रांड वर्जन है। अगर आप इन दोनों टैबलेट डिवाइस खरीदने की तैयारी में है। जिसे चाहते हैं कि कम कीमत और बंपर ऑफर में कोई खास डिवाइस मिल जाए तो यह आपके लिए बेहतर मौका साबित हो सकता है।

Poco Pad टैबलेट के स्पेक्स और फीचर्स

Poco Pad टैबलेट के डिस्प्ले की बात करें तो इस डिवाइस में 12.1 इंच LCD स्क्रीन है, जिसमें 2.5K (2560×1600 पिक्सल) रेजॉलूशन मिलता है। टैबलेट के स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 294ppi है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ AdaptiveSync रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है।

कंपनी ने बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस Poco Pad टैबलेट एंड्रॉयड में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट ( Snapdragon 7s Gen 2) से संचालित हो रहा है, इसमें Adreno 710 GPU है। तो वही यहां पर कैमरा सेटअप में रियर पर अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा लगा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगाया गया है।

कंपनी ने इसटैब में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी है, हालांकि ग्राहक इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। डिवाइस में 8GB रैम दी गई है।

कंपनी ने Poco Pad टैबलेट ऐंड्रॉयड को पॉवर देने के लिए10000mAh की बैटरी लगी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी 2.0 दिए गए हैं। यहां पर आप को साइज के बारे में बता दें कि डिवाइस का डाइमेंशन 280 × 181.85 × 7.52mm वजन 571 ग्राम है।

Poco Pad टैबलेट कीमत और ऑफर

Poco Pad टैबलेट को खरीदने पर ऑफर दे रही है, जिससे यहां पर ग्राहकों की अच्छी खासी सेविंग हो सकती है। पोको पैड के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की 23,999 रुपये कीमत है। 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की 25,999 रुपये कीमत है।

अगर यहां पर बताए गए बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो 3000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट कंपनी छात्रों को 1000 रुपये डिस्काउंट भी दे रही है जिससे इस डिवाइस 19,999 रुपये में पड़ जाएगा। जिससे यहां पर ग्राहकों की अच्छी खासी सेविंग हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version