Indian railway most delayed train. भारत देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में लोग आने जाने के लिए ट्रेन को सबसे अच्छा और समय पर पहुंचना पसंद करते हैं। भारत की बात छोड़िए जापान में अगर 1 मिनट ट्रेन लेट हो जाए तो रेलवे इसके लिए यात्रियों से माफी मांगता है। भारत में अक्सर किसी वजह से ट्रेन का 8 से 10 घंटे लेट होना कोई छोटी-मोटी बड़ी बात नहीं है। आज हम आपको ऐसी जानकारी दे रहे हैं। ट्रेन घंटा नहीं दिन नहीं बल्कि सालों तक अपने स्थान पर पहुंचने के लिए लेट हो गई ।जी हां मामला कुछ ऐसा ही है।
इस ट्रेन ने लेट होने के तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड
देश में एक ऐसी ट्रेन संचालित हुई जिसे पहुंचने में साढ़ें तीन साल लग गए। यह किस्सा भारतीय रेल से जुड़ा है। जो आपको जरूर जानना चाहिए। आपको बता दें कि यह मामला साल 2014 का है। जब इंडिया रेलवे की एक ट्रेन इतनी लेट हो गई की पिछले सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए।
यूपी के इस स्टेशन पर पहुंचने वाली भी ट्रेन
यह ट्रेन ट्रेन यूपी के बस्ती स्टेशन पर पहुंचने वाली थी। जिसके लिए 3:50 साल लग गए। लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह सामने आई कि इस लेट लतीफ ट्रेन की वजह से रेलवे तक को जानकारी नही थी ना रेलवे को पता चली पता चला कि यह साढ़े 3 साल ट्रेन कहां खड़ी रही उसके बारे में कोई कुछ जानकारी सामने नहीं आई है।
दरअसल आप को कि इतनी लेट होने वाली ट्रेन कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं थी बल्कि एक मालगाड़ी थी। जिसे पहुंचने में साढ़े 3 साल लग गए।
1400 किमी की दूरी में 42 घंटे के बजाए लग गए साले
यहां पर नवंबर 2014 को विशाखापट्टनम से चली मालगाड़ी को 1400 किमी की दूरी तय करनी थी। जिससे कुछ दिन के सफर के बाद में उत्तर प्रदेश के बस्ती रेलवे स्टेशन पहुंचना था। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और बड़ी घटना की जानकारी अब सामने आई।
जैसा की पहले बताया ये एक मालगाड़ी थी, जिससे बस्ती के कारोबारी रामचंद्र गुप्ता ने अपने खादों की डिलीवरी के लिए रेलवे की मालगाड़ी बुक कराया था। बता दें कि तय समय पर मालगाड़ी विशाखापत्तम से निकल गई, जिससे यहां पर विशाखापत्तन से उत्तर प्रदेश के बस्ती रेलवे स्टेशन 1400 किमी की दूरी है।
यहां पर रेल के द्धारा को तय करने में इस ट्रेन तो करीब 42 घंटे का समय लगता। हैरान करने वाली बात ये हुई की मालगाड़ी अपने तय वक्त पर नहीं पहुंची। तो वही लंबी जांच हुई तब साढ़े 3 साल बाद माल से लदी मालगाड़ी जुलाई 2018 में बस्ती रेलवे स्टेशन पर पहुंची। हालांकि इस ट्रेन के बारे में जो इतनी लेट हुई रेलवे को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।