राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम अाज शाम 6 बजे होंगे जारी

आज शाम जारी होगा राजस्थान बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम।अाखिर अाज होगा इंतजार खत्म ओर 10 लाख 81 हजार विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित,
शिक्षा मंत्री  वासुदेव देवनानी बोर्ड के राजीव गांधी सभागार से जारी करेंगे परिणाम!

राजस्थान बोर्ड द्वारा 10वीं बोर्ड के परिणाम को तैयार कर लिया गया है।  तैयार परिणाम को आंकलन कर जल्द ही जारी किया जाएगा।  
परिणाम अगले हफ्ते के शुरुआत तक जारी कर दिया जायेगा।  परिणाम के 15 जून को जारी होने का अनुमान है । राजस्थान बोर्ड का  10वीं  का परिणाम सबसे बड़ा परीक्षा परिणाम  है जो एक अहम परीक्षा के तौर पर जाना जाता है इसके बाद विद्यार्थी की अपनी पसंद की पढाई शुरू होती है।

10th board


जहाँ 10 वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी किसी भी तरह की सरकारी नौकरी जो 10 कक्षा उत्तीर्ण मांगती है वो देख सकता है।

10 वीं कक्षा के बाद विद्यार्थी को अपने स्वविवेक से आगे की पढाई के लिए विषय की पसंद करनी चाहिए।  उसे आगे चलकर क्या बनना है उसी के लिए विषय और उस स्तर की पढाई के लिए स्कूल / संस्था का चयन करना चाहिए।  विद्यार्थी किसी की भी देखा देखी में विषय का चयन नहीं करें।
किसी भी प्रकार से परिवार के दबाव में विषय का चयन नहीं करें और ना ही घर वाले उसे जबरदस्ती किसी विषय को चुनने के लिए मजबूर करें।

परिणाम जून में 11 तारीख के घोषित किया जा  सकता है

भविष्य की नींव सिर्फ 10वी उत्तीर्ण होने के बाद ही शुरू होती है।  किसी भी प्रकार का व्यवसायिक कोर्स या डिप्लोमा भी कर सकता है
आप किसको प्राथमिकता दे रहें है वहीं रास्ता चुने।  कुछ विद्यार्थी कला वर्ग को ज्यादा रुचिकर मानते है और घरवालों ने उनके हाथ में विज्ञानं संकाय में प्रवेश दिला दिया तो उन विद्यार्थियों का हाल ऐसा होता है जैसे किसी भी विषय में पास न होना या पढ़ने में मन नहीं लगना।

10 का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर हम आपको शीघ्र ही परिणाम अपनी वेबसाइट के जरिये दिखा देंगे


10वीं  राजस्थान बोर्ड का परीक्षा परिणाम यहाँ देखें : http://goo.gl/VrhxDN 


मध्यप्रदेश 10 वीं परिणाम के लिए यहाँ देखें  : http://goo.gl/X8XiW3
महाराष्ट्र    10 वीं परिणाम के लिए यहाँ देखें   : http://goo.gl/9LupgE
उत्तर प्रदेश 10 वीं परिणाम के लिए यहाँ देखें   : http://goo.gl/DkH2Mq

Gramin360.com पर आपको सभी तरह की हिंदी न्यूज़ मिलेगी। यहां आपको हिंदी मीडिया ग्रुप से लेटेस्ट अपडेट दिया जाएगा। देश विदेश का राजनीतिक घटनाक्रम और रोचक ख़बरों से अपडेट रखा जाएगा। हमारा मकसद आपको अपनी रुचि के अनुसार ख़बरें प्रोवाइड कराना है। आपके पसंद की खबर को ही आपके मोबाइल तक पहुंचाने की हम कोशिश करेंगे। ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, ट्रेंडिंग टॉपिक, वीडियो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की ख़बरें सबसे पहले दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *